☑️ सामान्य ज्ञान महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर भाग-1

Q ➤ 01. ‘वन्दे मातरम्’ को राष्ट्रीय गीत के रूप में किस तिथि को स्वीकार किया गया?


Q ➤ 02. रणजी ट्रॉफी का सम्बन्ध किस खेल से है?


Q ➤ 03. रतौंधी किस विटामिन की कमी से होती है?


Q ➤ 04. “आराम हराम है” का नारा किसने दिया?


Q ➤ 05. “इंकलाब जिंदाबाद” का नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?


Q ➤ 06. निर्विरोध चुने जाने वाले एकमात्र राष्ट्रपति कौन थे?


Q ➤ 07. नींबू और सन्तरे में कौन-सा विटामिन पाया जाता है?


Q ➤ 08. रविन्द्रनाथ टैगोर ने भारत के राष्ट्रीय गान के अलावा किस एक और देश का राष्ट्रीय गान लिखा?


Q ➤ 09. ‘राजघाट’ किसका समाधि स्थल है?


Q ➤ 10. “भारत का मैनचेस्टर” किसे कहा जाता है?


Q ➤ 11. “मंदिरो की पूण्यभूमि” भारत के किस राज्य को कहा जाता है?


Q ➤ 12. 1857 ई. के विद्रोह में झाँसी की रानी लक्ष्मीबाई ने किसके सहयोग से ग्वालियर में विद्रोह किया था?


Q ➤ 13. 1857 की क्रांति के बाद अंग्रेजों ने मुगल बादशाह बहादुरशाह जफ़र को कैद करके कहाँ भेजा?


Q ➤ 14.राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है?


Q ➤ 15. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था?


Q ➤ 16. विश्व का सबसे छोटा महाद्वीप कौन-सा है?


Q ➤ 17. विश्व का सबसे पुराना लोकतन्त्र कौन-सा है?


Q ➤ 18. हरियाणा के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?


Q ➤ 19. हरियाणा के पहले राज्यपाल कौन थे?


Q ➤ 20. स्वेज नहर किन दो सागरों को जोड़ती है?


Q ➤


Comments

Popular posts from this blog

हिंदी शिक्षण - set-1

बाल विकास set-4