History question answer
1.चौदहवीं शताब्दी में मोरक्को का यात्री इब्न बतूता किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(A) जलालुद्दीन खिलजी
(B) फिरोजशाह तुगलक
(C) मोहम्मद बिन तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
उत्तर: (C) मोहम्मद बिन तुगलक
2.प्राचीन भारत में वाकाटक राजवंश के संस्थापक कौन थे ?
(A) रूद्रसेन प्रथम
(B) विंध्यशक्ति
(C) सर्वसेन
(D) प्रवरसेन प्रथम
उत्तर: (B) विंध्यशक्ति
3.निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 में सम्मिलित नहीं है ?
(A) लकड़ी का फर्नीचर
(B) सीमेंट
(C) स्कूटर टायर
(D) साबुन
उत्तर: (A) लकड़ी का फर्नीचर
4.16 वीं शताब्दी में किस भारतीय शासक में चांदी का सिक्का जारी किया और इससे रुपए का नाम दिया ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) अकबर
(C) हेमू
(D) शेरशाह सूरी
उत्तर: (D) शेरशाह सूरी
5.निम्नलिखित में से किस वैज्ञानिक ने सापेक्षता का सिद्धांत प्रतिपादित किया था ?
(A) अर्नेस्ट रदरफोर्ड
(B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
(C) जे जे थॉमसन
(D) अलफ्रेड नोबेल
उत्तर: (B) अल्बर्ट आइंस्टाइन
6.कोलेरू झील निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?
(A) केरल
(B) तमिल नाडु
(C) आंध्र प्रदेश
(D) कर्नाटक
उत्तर: (C) आंध्र प्रदेश
7.प्रख्यात संगीतकार पंडित किशन महाराज निम्नलिखित में से किस वाद्य यंत्र से संबंधित थे ?
(A) तबला
(B) मृदंगम
(C) संतूर
(D) सितार
उत्तर: (A) तबला
8.अनंतगिरी पहाड़ियां किस राज्य में स्थित है ?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) केरल
(D) तेलंगाना
उत्तर: (D) तेलंगाना
9.तापमान का एस आई मात्रक निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(A) केल्विन
(B) कैंडेला
(C) डिग्री सेल्सियस
(D) डिग्री फारेनहाइट
उत्तर: (A) केल्विन
10.सरहुल त्योहार किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) छत्तीसगढ़
(B) गुजरात
(C) झारखंड
(D) असम
उत्तर: (C) झारखंड
Share जरूर करें
▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔▔
Your Telegram grp for ssc and ntpc and other one day competition exams
@Parikshagarh_quiz_group
Comments
Post a Comment